मिलिए मेरे ख़ास मित्र, छैना से...जी हाँ इनका नाम है संकट मोचन ...बनारस के प्रसिद्ध संकट मोचन मन्दिर के प्रसाद के रूप में इन्होने इस धरती पर कदम रखा, दुनिया के दुखों को थोड़ा कम करने के लिए। एक मित्र और भाई की तरह जब भी मेरे घर पर आते हैं तो मेरा मन ही नही करता इनको जाने देने का। इस बार अपने साथ अपने एक पंडित-जी मित्र को लेकर आए थे- दोनों तीर्थ यात्रा करने जा रहे थे मेरे घर आने के अगले दिन। एक बार बसेमेंट दिखाने आई तो सोचा एक फोटो ही खीच लेती हूँ, तो एक क्या कई खींच लिए.
उन् में से तो दो अच्छे और साफ़ फोटो यहाँ लगा रही हूँ, ताकि दूसरे लोग भी देख सकें। छैना मेरे बोर्ड को देख कर सोच रहे हैं, " पता नही क्या क्या लिखती पड़ती है, पगली कहीं की।" दूसरे भाई साब तो दीवार पर टंगे हुए तन्पुरों की तरफ़ देख रहे हैं।
Comments